तुम्हारे जीवन की सच्चाई क्या है - instathreads

तुम्हारे जीवन की सच्चाई क्या है

मेरे

[संगीत]

बच्चे कैसे हो

तुम आज मैं तुमसे तुम्हारे जीवन के विषय

में कुछ महत्त्वपूर्ण सत्य बताने आई

हूं कई उद्देश्य कई

रहस्य तुम्हारे जीवन के ऐसे

हैं जिसके विषय में तुम्हें ज्ञान भी नहीं

है इस संदेश को अंत तक ध्यानपूर्वक

सुनो इसके माध्यम

से तुम्हारे जीवन से जुड़े सभी

रहस्य मैं तुम्हें बताने वाली

हूं मेरे बच्चे तुम बहुत अकेले रहने वाले

व्यक्ति

हो क्योंकि तुमने अपनी जिंदगी

में ऐसे-ऐसे दुख ऐसे-ऐसे संघर्ष झेले हैं

कि उम्र से अधिक तजुर्बा है

तुम्हें जीवन को बहुत गहराई से तुम समझने

लगे

[संगीत]

हो इसलिए लोगों से मिलना

[संगीत]

जुलना तुम्हें कम पसंद

है तुम प्रेम सबसे करते

हो सबका आदर करते

हो परंतु किसी को भी इतना अधिकार नहीं

देते कि वह तुम्हारे जीवन

में हस्तक्षेप कर

सके तुमसे बहुत ज्यादा मिलनसार हो

सके तुम्हारा हृदय अत्यंत कोमल

है परंतु कुछ लोगों ने तुम्हारे साथ

विश्वास घात

किया इस अब तुम कठोर बन चुके

हो कोई कितना भी खास

हो तुम किसी पर भी विश्वास नहीं

करते छोटी-छोटी बातों को

लेकर चिंता करने की आदत है

तुम्हें हर समय

तुम किसी ना किसी समस्या में उलझे रहते हो

किसी ने तुम्हें कुछ भला बुरा कह

दिया तो तुम उस बात को भूल नहीं

पाते वही बात महीनों

तक तुम्हारे दिमाग में गूंजती रहती

है इसका एक कारण यह भी

है कि कुछ वर्ष पहले तक

तुम बहुत सीधे साधे हुआ करते

थे कोई कुछ भी कहे तुम हंस कर टाल देते

थे किंतु तुम्हारे सीधे पन

का बहुत लाभ उठाया

गया लोगों ने तुम्हें बहुत दुख

दिया तुम्हारे प्रेम को तुम्हारे त्याग

को लोगों ने तुम्हारी मजबूरी समझा

इसलिए समय के साथ अब तुम भी बदल गए

हो तुमने बहुत सफर

किया बहुत कुछ सीखा जीवन

से बहुत कम उम्र

में तुम्हारे ऊपर जिम्मेदारियों का बोश

डाल दिया

गया और जिम्मेदारियों को निभाते निभाते

कब बचपन बेता जवानी

आई तुम्हें पता ही नहीं

लगा कभी-कभी तुम्हें बहुत पश्चाताप होता

है तुम्हारे मन में इस बात की शिकायत रहती

है कि तुमने समय व्यर्थ कर

दिया दुख निराशा तनाव में तुम इतने डूब

गए कि जीवन का आनंद नहीं ले

सके परंतु पिछले दो वर्षों

से तुम जीवन को सही ढंग

से जीने का प्रयास कर रहे

हो अब भी कुछ लोग तुम्हें दर्द देने

का तनाव देने का प्रयास करते

हैं परंतु अब तुम तनाव कम लेते हो

तुम्हें अब विशेष अंतर नहीं

पड़ता किसी के होने ना होने

[संगीत]

से तुम अब अपना अधिकतर

समय अपने जीवन को संवारने

में खर्च कर रहे

हो तुम बहुत क्रियाशील व्यक्ति

[संगीत]

हो मेहनती हो

हर समय किसी ना किसी काम में लगे रहते

हो तुम्हारी बस केवल एक ही इच्छा

है बड़ी सफलता को प्राप्त

करना पूरी दुनिया में

तुम अपना अस्तित्व बिखेरना चाहते

हो पैसे से तुम्हें बहुत लगाव

है किंतु पैसों से अधिक तुम इज्जत चाहते

हो इसलिए तुमने ऐसा काम चुना

है जिससे तुम्हारी मान प्रतिष्ठा

बढ़े मेरे बच्चे तुम्हारी यह इच्छा अवश्य

पूरी

होगी परंतु कहीं ना

कहीं तुम बहुत अधिक सोचते

हो तुम्हारी कल्पना इतनी बड़ी होती

है जिससे तुम्हारा आत्म बल स्वयं ही गिरने

लगता

है मेरे बच्चे तुम्हारा अतीत बहुत दुख में

बीता

है बहुत से लोग तुम्हारे जीवन में ऐसे

आए जिन्होंने तुम्हें बहुत दुख

दिया जिन्हे तुम माफ नहीं कर

सकते कभी भूल नहीं

सकते वर्तमान स्थिति भी संघर्ष पूर्ण

है इसलिए तुम्हारे मन

में भविष्य को लेकर कोई उत्साह नहीं

है तुम्हारे बहुत सारे सपने मरने लगे

हैं मेरे

बच्चे मैं तुमसे केवल इतना ही कहना चाहती

हूं

अपने सपनों को जिंदा

रखो अपनी इच्छाओं को जिंदा

रखो जो खुशियां जो इच्छाएं अब तक पूरी

नहीं

हुई वह अब

होंगी तुम्हारा भविष्य इतना शानदार

होगा जितना तुम कभी सोच भी नहीं

सकते मैं जानती हूं

तुम्हें प्रेम परिवार जीवन हर तरफ से दुख

मिला है किंतु बहुत जल्द तुम्हारे दुख सुख

में बदलने वाले

हैं तुम मुझे अत्यंत प्रिय

हो तुम्हारे जीवन का कोई भी कोना बेरंग

नहीं

होगा इंद्रधनुष के सारे

रंग तुम्हारे जीवन में भरे

जाएंगे प्रतीक्षा करो

वह वक्त बहुत करीब

है जब तुम लाखों में

नहीं करोड़ों में एक जाने

जाओगे मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ

है तुम्हारा कल्याण

हो सच्चे मन से

कहो जय माहाकाली

Leave a Comment